ad

नगरपालिका सीएमओ ने जेसीबी से साफ कराई स्‍टेशन रोड की नाली, जयस्‍तंभ रोड से स्‍ट्रीट पोल पर टिकाकर लगाए फ्लेक्स हटाए


 नगरपालिका सीएमओ ने जेसीबी से साफ कराई स्‍टेशन रोड की नाली, जयस्‍तंभ रोड से स्‍ट्रीट पोल पर टिकाकर लगाए फ्लेक्स हटाए

: होटल संचालकों पर गंदगी पर किया 3 हजार रुपये का जुर्माना 

: स्‍टेशन रोड से अभी कचरा नहीं हटाया ताकि दुकानदारों को अहसास हो कि वह कितनी गंदगी करते हैं 

इटारसी। नगरपालिका सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने आज शहर के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण अमले के साथ पहुंचकर गंदगी करने वाले, सिंगल यूज प्‍लाटिक रखने वाले  दुकानदारों पर कार्रवाई जुर्माना की कार्रवाई की। वहीं जयस्‍तंभ रोड पर स्‍ट्रीट लाइट पोल से टिकाकर रखे फ्लेक्सों को जब्‍त किया। इसके अलावा स्‍टेशन रोड पर मौजूद नाली की जेसीबी से सफाई की और इसमें भरा डिस्‍पोजलों का कचरा वहीं सडक किनारे रखवा दिया है। कचरा वहां से नहीं उठाने के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई गई। हालांकि अंदरखाने बता रहे हैं कि दुकानदारों को अहसास कराने के लिए कचरा वहीं रहने दिया गया कि वे कितनी गंदगी करते हैं। दरअसल, लगातार समझाने के बाद भी स्‍टेशन रोड पर भोजन की दुकान लगाने वाले दुकानदार डस्‍टबिन पर कचरा न डालकर पीछे नाली में डाल देते हैं जिससे वह नाली भरा जाती है और संधाड भी मारती है। 

नगरपालिका सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने कहा स्‍ट्रीट पोल से चिपकाकर यदि आगे कोई भी फ्लेक्स लगाया जाता है तो जब्‍ती के साथ जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। 

*3 हजार का किया जुर्माना-* 

नगरपालिका सीएमओ ने पूडी लाइन, जयस्‍तंभ चौक पर अतिक्रमण अमले के साथ कार्रवाई की। यहां दुकानों के नीचे नाली में डिस्‍पोजल भरे पडे थे और दुकानों पर सिंगल यूज प्‍लास्टिक भी मिली। जिससे कुछ दुकानदारों पर 3 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post