रघु ठाकुर ने किया गंगा दास की शाला का अवलोकन
ग्वालियर । गांधीवादी चिंतक और सोशलिस्ट नेता रघु ठाकुर ने अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित गंगा दास की शाला में पहुंचकर यहां उन्होंने पीठाधीश मंहत रामसेवक दास महाराज से भेंट की, इस मौके पर महाराज जी ने बताया की रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर में अंग्रेजों से निर्णायक युद्ध लड़ा था ,उसमें गंगा दास की शाला की तकरीबन 745 साधु शहीद हो गए थे ,इसलिए वे इस स्थान को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलाना चाहते हैं, संत रामानंद की तीन द्वारा चार पीठों में से एक पूरन बैराठी पीठ के परमानंद दास महाराज ने ही गंगा दास की शाला की स्थापना की थी मुगल सम्राट अकबर उनसे काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने पगड़ी भेंट की थी, गंगा दास जी महाराज उस परंपरा में नवीं पीढ़ी में आते हैं जो झांसी की रानी के गुरु थे ,चर्चा में संतों के आश्रम में महिलाओं को समान रूप से प्रवेश देने की बात हुई ,इस मौके पर श्याम सुंदर यादव वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी ,जयंत सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह साथ थे ,महाराजश्री ने सभी को अंगवस्त्र भेट किए ।
प्रेषक
मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार