श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को,,, नगर भंडारे में पन्द्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं को प्रसाद मिलेगा
पूर्णाहुति के साथ ही ब्राह्मण भोज कन्या भोज एवं भंडारा प्रारंभ होगा महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था
इटारसी । श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को सायं काल 5:00 बजे होगी श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर एवं यज्ञशाला परिसर में आए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सायंकाल 5:00 बजे श्री शत चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इसके पश्चात कन्या भोज ,ब्राह्मण भोज के साथ ही नगर भंडारा प्रारंभ होगा। जिसमें महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। भंडारे में रात दिन सामग्री बनने का कार्य जारी है। लगभग बीस कुंटल आटे की पुरी,15 कुंटल सब्जी,15 कुंटल नमकीन,दो सौ कुंटल हलुवे का प्रसाद तैयार किया जा रहा है। श्री मालवीय ने नगर के दानदाताओं एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में शामिल होकर धार्मिक लाभ प्राप्त करे। इस अवसर पर बुधी माता को चढ़ाई गई चुनरियों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है वही मंदिर के पीछे की ओर मेला ग्राउंड पर लगे झूलों में बड़ी संख्या में परिवारजन शामिल हो रहे हैं।