डीपीएल के लिए काशी वासियों को किया गया आमंत्रित
वाराणसी । ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ संजय चौरसिया, एसोसिएशन के सी ई ओ डॉ राजेश पांडेय, ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिव्यांगबंधु डॉ उत्तम ओझा, आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोचिकित्सक डॉ तुलसी, मीडिया प्रभारी मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज तिवारी, संयोजक प्रदीप सोनी एवं धीरज चौरसिया तथा प्रदीप राजभर ने सिगरा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय डे नाइट दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट दिव्यांग प्रीमियर लीग में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु शहर के उद्यमियों, छात्रों, खिलाड़ियों, समाजसेवियों, चिकित्सकों, दिव्यांगजनों, दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करने वाले संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित जन सामान्य को प्रीमियर लीग के लिए आमंत्रित किया।
दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने लोगों से कहा कि इतिहास में पहली बार दिव्यांगजनों के लिए काशी में डे नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है सभी काशी वासियों का दायित्व है कि भारी संख्या में उपस्थित होकर उनके मनोबल को बढ़ाएं।
डॉ संजय चौरसिया ने सभी से अपील किया कि काशी में आयोजित ऐतिहासिक क्रिकेट मैच वास्तविक रूप से तभी सफल होगा जब काशी की युवा अधिक से अधिक संख्या में मैदान में पहुंचें।
मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज तिवारी ने कहा कि आज जन जागरूकता हेतु सभी वर्गों से संपर्क किया गया इसी कड़ी में कल मीडिया जनों से संपर्क हेतु एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है।
तीन दिवसीय (16-18 फरवरी 2025) दिव्याँग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्य दिन रात तैयारी में लगे हुए है।
डॉ मनोज तिवारी
मीडिया प्रभारी आयोजन समिति
मो. नं. 9415997828