स्मारिका नमनांजलि का लोकार्पण संपन्न
जमशेदपुर। आदित्यपुर साहित्यकार संघ के.सौजन्य से स्मृतिशेष बच्चन पाठक सलिल जी को समर्पित स्मारिका नमनांजलि का लोकार्पण स्थानीय तुलसी भवन में संपन्न हुआ। मंचस्थ अतिथियों वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र ओझा,डा सरित किशोरी श्रीवास्तव साहित्यकार यमुना तिवारी व्यथित एवं संस्था की अध्यक्ष पद्मा मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर सलिल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।नमनांजलि में नगर के.वरिष्ठ साहित्यकारों के संस्मरण और आलेख शामिल हैं।इस अवसर पर आनंद बाला शर्मा जी को विशिष्ट साहित्यकार सम्मान दिया गया । इसके अतिरिक्त 21 साहित्यकारों को सलिल सम्मान देकर सम्मानित किया गया।सरस्वती वंदना वीणा पाण्डेय और मंच संचालन डा मनीला ने किया।डा सलिल की रचनाओः का पाठ माधवी उपाध्याय और सुस्मिता मिश्रा ने किया।धन्यवाद ज्ञापन आरती श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।