प्लास्टिक के जिन्न को बोतल में बंद करें- अजय डांगी , श्रीमती चन्दा डांगी
मंदसौर । नगर के निजी विद्यालय में छात्र - छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता लाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में सिंगल यूज़ प्लास्टिक केरी बैग के विकल्प के तौर पर पुराने अखबारों से पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया प्लास्टिक के रेपर में बिकने वाली वस्तुएं जैसे टाॅफी, चिप्स, बिस्कुट आदि के प्लास्टिक पेकिंग को पुरानी प्लास्टिक की बोतलों के अंदर सहेजकर रख देने से सार्वजनिक स्थानों पर यहां-वहां प्लास्टिक का कूड़ा नहीं फैलता जिससे मक्खी,मच्छर और नालियां चोक होने से निजात पाई जा सकती है,बाद में इन प्लास्टिक बोतलों का उपयोग विभिन्न रंगों में रंग कर नगर की सुंदरता बढ़ाने में किया जा सकता है। अपने पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी कार्यों के लिए दैनिक भास्कर द्वारा उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित श्री मती चन्दा डांगी ने विद्यार्थियों को बताया कि उनके दुबई प्रवास के दौरान ऐसी ही प्लास्टिक की बोतलों से दुबई जैसे विख्यात शहर की सुंदरता में कैसे चार चांद लग रहे हैं उन्होंने नारा दिया कि *प्लास्टिक के जिन्न को बोतल में बंद करें* इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अपने साथ हमेशा एक स्टील का छोटा गिलास, एक चम्मच और एक कपड़े की थैली हमेशा रखें , कपड़े की थैली वे घर आकर निशुल्क ले सकते हैं।जिससे व्यक्तिगत तौर पर डिस्पोजल के उपयोग से बचा जा सके ,इस प्रयोग से आप समाज के सम्माननीय एवं जागरूक नागरिक के नाते पहचाने जाएंगे।
कार्यशाला के समापन पर विद्यालय के डायरेक्टर एवं प्राचार्य ने श्री अजय डांगी और श्रीमती डांगी को संस्था में आकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
.jpg)
