खंडवा में महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च को आयोजित होगा नि:शुल्क बेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग जांच शिविर
खंडवा। लीनेस क्लब आफ खंडवा ग्रेटर एवं प्रकाश हॉस्पिटल के तत्वावधान में 8 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए नि:शुल्क बेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एरिया ऑफिसर लीनेस अनीता पिल्लै ने बताया कि जिसमें अपोलो अस्पताल इंदौर के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सात्विक खड्डर अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में 18 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियां भी अपना पंजीयन करवा सकती है। निःशुल्क शिविर का लाभ लेने की अपील लीनेस अनिता पिल्ले एरिया आफिसर, लीनेस रीना गुप्ता अध्यक्ष लीनेस अंजलि रेवतानी, सचिव लीनेस पूजा अग्रवाल कोषाध्यक्ष, लीनेस मोनिका शर्मा पीआरऔ, लीनेस तान्या खेटपाल डिस्ट्रिक्ट चेअर पर्सन, लीनेस हर्षा शर्मा, नेहा कश्यप, सीमा माहेश्वरी, मंजू नामदेव, दीप्ति थापक पिंकी दीक्षित एवं समस्त लीनेस क्लब आफ खंडवा ग्रेटर परिवार आदि पदाधिकारी सदस्यों द्वारा की गई है।
.jpg)
