ad

समाज की प्रेरणा का केंद्र है श्री काशी बाबा- जयप्रकाश राजौरिया : श्री काशी बाबा का दो दिवसीय मेला मेला समारोह संपन्न


 समाज की प्रेरणा का केंद्र है श्री काशी बाबा-  जयप्रकाश राजौरिया : श्री काशी बाबा का दो दिवसीय मेला मेला समारोह संपन्न

ग्वालियर। बेहट में  स्थित प्रजापति समाज के आराध्य देव श्री काशी बाबा देव सरकार का मेला समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने पहुंचकर दर्शन कर पूजन अर्चन किया। श्री काशी बाबा मंदिर पर श्री रामेश्वर भगतजी एवं श्री रामअवतार भगतजी ने श्री राजौरिया का अंगवस्त्र, नारियल एवं पुष्पमाला पहनकर उनका अभिवादन किया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, न्यास के उपाध्यक्ष पूरन सिंह प्रजापति, न्यास के महामंत्री ओमप्रकाश प्रजापति, कोषाध्यक्ष रामबाबू प्रजापति, अखिल राजोरिया मुलायम सिंह यादव पारस शिवहरे संदीप देव विशेष रूप से उपस्थित थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजोरिया ने श्री काशी बाबा महाराज के दर्शन के बाद कहा कि श्री काशी बाबा समाज की प्रेरणा का केंद्र है। समाज के लोग इसी तरह अनुशासित तरीके से सैकड़ो साल से मेले में आ रहें। इस अवसर पर उन्होंने श्री काशी बाबा की प्रसादी भी ग्रहण की।

मेला समारोह में ग्वालियर चंबल संभाग सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि स्थानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन बड़ी श्रद्धाभाव के साथ शामिल होकर पूजन अर्चन किया। 

  श्री काशी बाबा समाधिस्थल को साज सज्जा बहुत ही सुन्दर तरीके से फूलों से सजाया गया है एवं समाधिस्थल सहित पूरे परिसर को मन को आकर्षित करने वाली बिजली से सजावट की गई है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया के आगमन पर न्यास पदाधिकारियों के अलावा प्रजापति समाजसेवियों ने भावभीना आत्मीय स्वागत किया।

 श्री काशी बाबा देवस्थान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पूरन सिंह प्रजापति, न्यास के महामंत्री ओमप्रकाश प्रजापति, सुरेश प्रजापति, रामबाबू प्रजापति कमलेश फौजी, युवा शाखा के पूर्व जिला अध्यक्ष होतम सिंह प्रजापति, अटल सेना के जिलाध्यक्ष पुत्तू सिंह प्रजापति, महेश प्रजापति, मोहन कुमार गोले, गोपाल प्रजापति, आदराम प्रजापति, रामहेत प्रजापति, दिनेश प्रजापति, संजय प्रजापति, ईशान गोले, डॉ रमेश अएलिया, रामसहाय प्रजापति, रामोतार प्रजापति, मयंक प्रजापति,  मोहित प्रजापति, दिलीप प्रजापति, राजेश प्रजापति, हेमंत प्रजापति महेश प्रजापति, रामसहाय प्रजापति, आदराम प्रजापति,  बालचंद प्रजापति,‌ सुमित प्रजापति, आकाश प्रजापति सहित अन्य समाजसेवी थे।

प्रेषक :

मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार

ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post