जीवन को पूर्ण और सार्थक बनाता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण : सरोकार सांझा मंच की मासिक विचार गोष्ठी सम्पन्न
इंदौर। सरोकार सांझा मंच की मासिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें *जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की महत्ता * और *जीवन के रंग गीतों के संग * पर चर्चा की गयी। कार्यकम की अध्यक्ष महिमा शुक्ला ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण की उपयोगिता अन्धविश्वास, कु रीतियों और प्रगतिशील सोच के लिए जरुरी बताया । विकास और प्रगति बिना तार्किक और बौद्धिक कसौटी के नहीं हो सकता। वंदना शर्मा ने रोचक उदाहरण से वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता को बताया।,अन्धविश्वास और जड़ता दूर करने केंप्रयास करने पैर ब्ल दिया। इसी क्रम में करुणा प्रजापति ने विज्ञान को धर्म से जोड़कर अपनी बात रखी । इसी के साथ आशा मुंशी ,अर्चना त्रिवेदी समिधा शुक्ला मृदुला जोशी शीला बड़ोदिया,,गरिमा श्रीवास्तव, रश्मि तिवारी,आरती तिवारी, निरुपमा त्रिवेदी, प्रतिभा तिवारी शुभी श्रीवास्तव ने अपने मनपसंद गीत गाकर उनके जीवन में उनके महत्व और सार तत्त्व की व्याख्या की ।रश्मि तिवारी ने संगीत के मानव और अन्य जीव वनस्पति जीवन पर प्रभाव पर बात कही। कार्यक्रम की सूत्रधार संगीता चौहान रहीं।
मंच द्वारा वैज्ञानिक दृष्टि से समाज में फैली भ्रान्तियों और कुरीतियों पर स्पष्टीकरण करने के प्रयास का संकल्प लिया गया।
.jpg)
