ad

शास प्राथ एवं उच्च प्राथ शाला केन्दूढार में धूमधाम से आयोजित हुआ विदाई समारोह


शास प्राथ एवं उच्च प्राथ शाला केन्दूढार में धूमधाम से आयोजित हुआ विदाई समारोह 

सरायपाली । शास प्राथ एवं उच्च प्राथ शाला केन्दूढार में 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई कार्यक्रम का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य अशोक कुमार साहू अध्यक्षता संकुल समन्वयक देवानंद नायक, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान पाठक द्वय मजरूल हक उस्मानी और चंदन सिंह रात्रे और व्याख्याता किशोर कुमार कश्यप ने किया।मां सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिया सिदार और रीना डडसेना ने सरस्वती वंदना गाया।सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं से स्टूडेंट ऑफ द ईयर विशाखा भोई और खगेश निषाद बने।सर्वाधिक उपस्थिति पर तनूजा साहू,प्रतीक साहू और जिया सिदार को शील्ड से पुरस्कृत किया गया।अनुशासन के लिए कुसुम सिदार,अश्मी डडसेना,श्रुति चौहान और लता सिदार पुरस्कृत हुए।एक्टिविटी में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए चंदा दास,मोहन सिदार और लोकेश को पुरस्कृत किया गया।महेश चौहान,रीना डडसेना,चन्दिनी बरिहा और भरत कुमार यादव को बेहतर छात्र छात्रा के रूप में शिल्ड देकर पुरुस्कृत किया गया।सभी बच्चों को खेल के साथ अपने अनुभव साझा करने को कहा गया,जिसमें झरना सिदार,जशिका बरिहा,रिया डडसेना,तनु राणा,हंसिका साहू,जूही महंत,विकास डडसेना, नरेन चौहान और गोविंद बरिहा ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।बच्चों के लिए विभिन्न खेल मटकी फोड़,सुई में धागा डालने वाला खेल, कुर्सी दौड़,जलेबी दौड़,गिलास गिराओ, गुब्बारा फुलाओ,आंख बंद कर मेकअप करना,मेहंदी लगाओ,बलून उठाओ चॉकलेट पाओ, डिस्पोजल से बोतल भरो जैसे कई खेलों का आयोजन रखा गया था,जिसमें सभी बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग लिए।शिक्षिका अनुपमा नायक और उनके पति सहकारिता विस्तार अधिकारी रविन्द्र कुमार नायक ने सभी बच्चों को पुरस्कार और शिल्ड प्रदान किया।कार्यक्रम को संकुल प्राचार्य अशोक साहू,किशोर कश्यप, एम एच उस्मानी,सौभाग्य भोई,चंदन सिंह रात्रे, अनुपमा नायक और सुलोचना मांझी ने संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुंदर लाल डडसेना ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रेरणादायक बातें कही।उन्होंने छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए आवश्यक टिप्स दिए।इस दौरान सीनियर छात्रों ने स्कूल में बिताए अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 6वीं की छात्रा रीना डडसेना और श्रुति चौहान ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य अशोक कुमार साहू,संकुल समन्वयक देवानंद नायक,किशोर कश्यप,एम एच उस्मानी,चंदन सिंह रात्रे ,सौभाग्य भोई,अनुपमा नायक,सुलोचना मांझी,सुन्दर लाल डडसेना सहित रसोइया कमला डडसेना,वृंदावती डडसेना,नीला बाई डडसेना , कामिन बरिहा और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में स्कूल स्टॉप और स्वीपर अक्षय कुमार साहू की ओर से बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post