युवाम सेवा भारती नर्मदापुरम में परिचयात्मक एवं कामकाजी बैठक संपन्न
इटारसी । 20 अप्रैल दिन रविवार को नर्मदापुरम के इटारसी शहर में युवाम सेवा भारती नर्मदापुरम में परिचयात्मक एवं कामकाजी बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में मुख्य रूप से युवाम सेवा भारती के प्रदेश संयोजक संकल्प दीक्षित जी भाई साहब, जिला प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा जी भाई साहब एवं भोजपुर जिले के प्रभारी भाई साहब मनोज जोगी जी एवं जिला संयोजक आशीष भदौरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का अतिथियों से परिचय कराया गया।
युवाम सेवा भारती के प्रदेश संयोजक श्री संकल्प दीक्षित जी ने युवाम सेवा भारती के वार्षिक कार्य योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवंइस अवसर पर दीक्षित जी ने बताया कि किस प्रकार युवाओं को एकजुट होकर समाज कल्याण के लिए कार्य करना है युवाम सेवा भारती सदैव समाज सेवा के लिए कार्य कर रहा है और निरंतर करता ही रहेगा और इटारसी नगर की कार्यकारिणी की घोषणा की।
इस कार्यकारिणी में तुषार कोठारी को नगर संयोजक, आलोक तिवारी, जीतू राजपूत और मुकेश साहू को नगर सहसंयोजक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर अन्य सदस्य अभिषेक शर्मा, अमित चौरे, रंजीत परदेसी,अभिनव शर्मा , सौरभ डागौर, यतीश बस्तवार, गौरव जयसवाल, मयंक दुबे, सचिन रजक, अजब सिंह तोमर, रमेश जगदेव, चिराग पाटिल, हिमांशु रैकवार, गिरधारी चौरे, दीपक पटेल, योगेश तिवारी, रोहित सनस, संजय कुशवाहा, राम गोपाल साकले, मोनू कुशवाहा, कपिल मालवीय, यश बाउसकर, पीयूष तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन आशीष भदौरिया द्वारा एवं आभार प्रदर्शन तुषार कोठारी द्वारा किया गया ।
Tags:
समाचार
.jpg)