ad

मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गणगौर माता का चल समारोह धूमधाम निकाला


 मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गणगौर माता का चल समारोह धूमधाम निकाला 

सिवनी मालवा । सुहागिन महिलाओं ने पति की दिर्घायु सुखद जीवन की कामना और अविवाहित युवतियों ने योग्यवर पाने की कामना के लिए 16 दिवसीय गणगौर कार्यक्रम धूमधाम से मनाया इस पर्व को मनाने के लिए महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा सोलह सिंगार करके पूजा अर्चना की जाती है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गणगौर पूजन के माध्यम से मां पार्वती द्वारा की गई तपस्या एवं पूजन का अनुसरण किया जाता है मारवाड़ी समाज की सदस्य नीरू राठी ने बताया 16 दिवसीय गणगौर पर्व के समापन पर आज सुबह महिलाओं एवं लड़कियों ने मंदिर पहुंचकर श्रद्धा भक्ति के साथ गौर गौर गोमती ईसर पूजे पार्वती के गीत गाते हुए ईसरजी गौर को कुमकुम हल्दी मेहंदी के टीके लगाकर पूजा अर्चना की शाम को सीताराम मंदिर से गाजे बाजे के साथ धूमधाम से ईसरजी गौर की प्रतिमा को दूल्हा दुल्हन के रूप में सजाकर चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया रास्ते में महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा नृत्य किए गए चल समारोह मुख्य मार्ग कल्लू चौक नर्मदा मंदिर चौक गांधी चौक लोहिया पुल होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचा गणगौर का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया राम जानकी मंदिर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा झाले वारने देकर ईसरजी गौर के सामने अपने-अपने पतियों का नाम लेकर पानी पिलाकर ईसरजी गौर से गले मिलकर आशीर्वाद लेकर गणगौर ईसरजी एवं ज्वारे को विदाई देकर विसर्जन किया गया चल समारोह में माहेश्वरी समाज ब्राह्मण समाज अग्रवाल समाज खंडेलवाल समाज जैन समाज सहित सकल मारवाड़ी समाज की महिलाओं में नीरू राठी ज्योति व्यास प्रीति गोयल सुनीता सारडा प्रेमलता तोषनीवाल सुधा महेश्वरी शीला सारडा शीला  खडलोया उषा सारडा वर्षा सारडा लक्ष्मी टावरी मोना टावरी रेनू राठी कृष्णा व्यास पूजा अग्रवाल हेमा अग्रवाल मीना अग्रवाल भारती अग्रवाल कविता अग्रवाल भावना पुरोहित वन्दना जैन कविता मोदी ऊषा साबू रेखा पारिख मेघा उपाध्याय अनीता खंडेलवाल ममता खंडेलवाल मेघा खंडेलवाल स्वाति महेश्वरी वर्षा शर्मा रंजू शर्मा आशा जैन निशा जैन अलका गोयल ममता पुरोहित सुनीता पुरोहित चित्रा अग्रवाल नीता शर्मा अनीता जांगरे निशा मोड़ संगीता जैन सीमा उपाध्याय सहित महिला मंडल उपस्थित थी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post