ad

‘ओडिसी’ नामक वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया,


 ‘ओडिसी’ नामक वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया

दिल्ली। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 24 और 25 अप्रैल 2025 को ‘ओडिसी’ नामक वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जो सेवा, समावेश और सांस्कृतिक विविधता को समर्पित था। पहले दिन कार्यक्रम में  श्री रविन्द्र सिंह (इन्द्रज), केंद्रीय सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारिता एवं चुनाव मंत्री, भारत सरकार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ श्री इक़बाल सिंह लालपुरा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और श्री अनुराग अग्निहोत्री, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस CVS सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। सभी ने समाज सेवा, युवा शक्ति और समावेशिता को लेकर अपने विचार साझा किए और छात्रों को प्रेरित किया। दूसरे दिन कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश, पूर्व कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और पूर्व महानिदेशक भारतीय जन संचार संस्थान, प्रो. एम. के. वाजपेयी, डॉ. नित्यानंद सिंह और श्री आनंद प्रकाश तिवारी ने भी छात्रों को संबोधित किया और अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने हेतु विशेष प्रयास किए गए, जिसमें कुछ दिव्यांग प्रतिभागियों ने मंच पर कविता पाठ किया, जबकि कुछ ने हस्तनिर्मित वस्तुओं की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी शामिल रहीं, जिनमें कथक, गिद्धा, बिहू जैसे नृत्य और उत्तर-पूर्व राज्यों से आए छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक कार्यक्रम दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहे। यह आयोजन पूर्णतः शून्य कचरा लैंडफिल सिद्धांत पर आधारित था, जिसमें प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग किया गया और जहाँ किया गया, उसे रीसायक्लिंग हेतु एकत्र किया गया। सजावट में कपड़ा, जूट की रस्सियाँ और पुराने कार्डबोर्ड का उपयोग किया गया तथा पारंपरिक बैनरों की जगह एलईडी वॉल लगाई गई। अतिथियों को स्वागत स्वरूप पौधे भेंट किए गए। इस दौरान कॉलेज के डीएसआर बुक क्लब द्वारा अपनी वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया। ओडिसी 2025 एनएसएस CVS की एक प्रेरणादायक पहल रही, जिसने सेवा, समावेश और संस्कृति के मूल्यों को मंच प्रदान किया।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post