पर्यावरण संरक्षण जिला समिति खंडवा द्वारा सुनील टोलीवाल हुए सम्मानित
खंडवा (निप्र) पर्यावरण संरक्षण जिला समिति खंडवा द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर कल्याण गंज में हरित सम्मेलन आयोजित कर जिले की पर्यावरण पर कार्य कर रहीं कई प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया । मूक निरीह पशु- पक्षीयों को प्रतिदिन भोजन पानी कराना जिनकी दिनचर्या का प्रमुख कार्य है, एैसे विशिष्ट कार्य के लिए खंडवा जिले से सुनील टोलीवाल को नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन बी डी सनखेरे और रिंकू राठौड़ ने किया तथा आभार विमल चंद अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया।
Tags:
समाचार
.jpg)
