मानसरोवर ने की नव संवत्सर की "काव्यात्मक शुरुआत
इटारसी। मानसरोवर साहित्य समिति के त-त्वाधान में नव संवत्सर प्रारंभ होने पर गुड़ी पडवा के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
स्थानीय प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में आयोजित इस भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता मानसरोवर साहित्य समिति के अध्यक्ष राजेश दुबे ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के उभरते हुए ग़ज़लकार डॉ सतीश शमी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना कार्यक्रम के संयोजक कवि गुलाब भूमरकर ने प्रस्तुत की। उनकी कविता "नए साल में कुछ तो नया करके हम बतायेंगे बस एक फूल गुलाब का माँ के चरणों में चढ़ायेंगे" ने खूब वाह-वाही लूटी।
तत्पश्चात काव्य गोष्ठी में सर्वश्री राम वल्लभ गुप्त, टी आर चोलकर, सतीश शमी, डॉ आजाद सिंह, गुलाब भूमरकर, रूपेंद्र गौर, विनय चौरे, अविनेश चंद्रवंशी, चंद्रशेखर साखरकर, हनीफ खान, कमल पटेल, प्रवीण कुमार शर्मा, बृजमोहन सिंह सोलंकी, पं. रामाधार तिवारी की प्रस्तुतियों से श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए ।
कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार विकास उपाध्याय ने तथा आभार प्रदर्शन संस्था के प्रचार सचिव सौरभ दुबे ने किया।
.jpg)
