ad

प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग से कार्यकर्ताओं में भरा जोश जुनून और उमंग - अवधेश तिवारी


 प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग से कार्यकर्ताओं में भरा जोश जुनून और उमंग - अवधेश तिवारी 

इटारसी । बजरंग दल के सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन दिवस पर शिक्षार्थियों के द्वारा विशाल पथ संचलन रैली विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय सुरेंद्र सिंह जी भाईसाहब के नेतृत्व में स्कूल प्रांगण से लेकर धोखेड़ा ग्राम के अंदर तक घुमाते हुए निकाली गई। 

इसके पहले सुरेंद्र सिंह जी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को पुतला दहन करने एवं ज्ञापन सौंपने की विधि समझाई और पुलिस बैरिकेटिंग के दौरान किस प्रकार सावधानी बरतनी चाहिए उसकी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।तत्पश्चात आतंकवाद का पुतला फूंका गया।तदोपरांत आग लगी हुई गोल रिंग व रॉड में शिक्षार्थियों ने निकल कर लंबी एवं ऊंची कूंद लगाई। 

प्रांत संयोजक अवधेश तिवारी जी ने कहा कि इन सभी गतिविधियों से कार्यकर्ताओं में जोश जुनून और उमंग का संचार हुआ। इस दौरान विहिप प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह जी चौहान,प्रांत सह संयोजक बजरंग दल लोकेश मालवीय,प्रांत सह धर्माचार्य प्रमुख शिव राठौर,प्रांत सुरक्षा प्रमुख श्रीकांत पटेल,प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजकुमार,मुरैना विभाग संयोजक व शारीरिक प्रमुख शिक्षक मनीष शर्मा,प्रांत के प्रशिक्षण प्रमुख प्रताप सिंह सिकरवार,वेदराम,राजा जी जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे, वर्ग प्रबंधक जिला मंत्री चेतन राजपूत,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी,जिला संयोजक नितिन मेषकर, नगर कार्यकारी अध्यक्ष महेश वालेचनी,उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,नगर मंत्री यश शर्मा,नगर संयोजक संदीप यदुवंशी, गोरक्षक त्रिवेंद्र चंदेले,वीरू बाथरी,संदीप चौरे,सूरज ठाकुर,राज श्रीवास,आकाश मेहरा,मुकेश धन्यासे, सुशील गौहर,सनूप सिंह यदुवंशी, महेंद्र नामदेव,आयुष योगी,राम योगी,देव जी के साथ अन्य प्रखंडों के पदाधिकारी एवं विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए 130 बजरंग दल कार्यकर्ता बन्धु एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


            जारीकर्ता 

       अनुरुद्ध चंसौरिया 

          नगर उपाध्यक्ष 

   विश्व हिंदू परिषद इटारसी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post