सरस्वती शिशु मंदिर इटारसी के पूर्व छात्र, यूपीएससी में चयनित मोनू शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित
इटारसी । सरस्वती शिशु मंदिर, इटारसी के पूर्व छात्र श्री मोनू शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में स्थान प्राप्त किया है। मोनू शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा कक्षा 12वीं तक सरस्वती शिशु मंदिर, इटारसी में पूर्ण की है। इंजीनियरिंग अध्ययन करने बाद कुछ वर्षों तक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत रहे तत्पश्चात उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी प्रारंभ की।
सरस्वती शिक्षा समिति, इटारसी के उपाध्यक्ष एवं विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद के संभाग प्रमुख अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा मोनू शर्मा के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय एवं शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपनी सफलता में विद्याभारती के संस्कारों का महत्वपूर्ण योगदान बताया।
सम्मान समारोह में समिति अध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, सचिव रूपसिंह कौरव, विद्यालय प्राचार्य, समस्त आचार्यगण, अभिभावकगण तथा वर्तमान एवं पूर्व छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।