अनन्या फाउंडेशन ने किया अखिल भारतीय काव्य महोत्सव एंव सम्मान समारोह का आयोजन
नर्मदापुरम। मातृ दिवस के उपलक्ष्य मे अनन्या फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय काव्य महोत्सव एंव सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर देश के रचनाकारों,साहित्यकारों,साहित्य सेवाओं मे उल्लेखनीय योगदान करने वालो को सम्मानित किया।
सम्मान समारोह मे नर्मदापुरम के साहित्य सेवक,समाजसेवी केप्टिन किशोर करैया को अनवरत साहित्य समागमो के माध्यम से नवोदितो को मंच देने,स्थापितो को शिखर पर पहुँचने तथा सतत साहित्यिक आयोजनो की दशको की प्रमाणिक अनुभव सिध्दता के परिप्रेक्ष्य मे संस्था अध्यक्ष अनुराधा पाण्डेय एंव अतिथियों ने शाल श्रीफल,स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कवि सुभाष यादव ने बताया की श्री करैया नर्मदा आव्हान सेवा समिति के माध्यम से निरंतर साहित्यिक आयोजन कर रहे है।श्री करैया को सम्मानित होने पर क्षैत्र के साहित्यकारों,कवियों ने हर्ष जताकर बधाई दी है।उल्लेखनीय है की श्री करैया को पूर्व मे बालाघाट,जबलपुर, देवगढ़ ललितपुर,पूणे,रीवा, जबलपुर, हरदा,रायसेन, कोटा,शहडोल,मथुरा,बीना, मुलताई,भोपाल, सहित अनेक शहरों मे साहित्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
सुभाष यादव "भारती" कवि
नर्मदापुरम