'ज्ञान ' विषय पर खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
गांधीनगर। खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा विषय 'अपना' पर फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन हुआ ।मुख्य अतिथि डॉ गुलाबचंद पटेल उपस्थित थे। अतिथि विशेष के रूप मे के. वी शर्मा विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश से थे। सरस्वती वंदना उषाबेन दावडा द्वारा ।मंच सहयोग प्रीति परमार प्रीत द्वारा, परिचय संस्थान प्रमुख डाॅ शैलेष वाणिया 'शैल' द्वारा कुल 21 कवि मित्रों ने भाग लिया। डिजिटल प्रमाण पत्र वितरण कीया गया। राष्ट्रगान फोरम मेहता द्वारा आभार दर्शन कवि मुस्कान द्वारा । वोटशोप मंच 581 से भरा हुआ था। 12.30 बजे समापन किया गया रचनाकार।1 डॉ शैलेष वाणिया शैल खंभोलज2 के वी शर्मा विशाखापत्तनम3 प्रिती परमार प्रित4 किरण चोनकर दिवानी धरमपुर5ऊषा दावडा6उर्वी भट्ट आदिपुर कच्छ7 निर्मल जैन 8डा राजेश तिवारी मक्खन झांसी उ प्र 9 डॉ विरेन्द्र जबलपुर 10जामाभाई वी सोलंकी 11 डॉ गीता पाण्डेय प्रयागराज१२. रागिनी शुक्ल 'राग 'मुंबई13. अनन्तराम चौबे अनन्त जबलपुर म प्र14. आरती तिवारी सनत 15. राजू ख्रिस्ती, अहमदाबाद16.उषा दावडा 17 डॉ विरेन्द्र जबलपुर 18 आर डी बाजपेई संपादक जेडी न्यूज विज़न 19 कोमल वर्मा उप संपादक जेडी न्यूज़ विज़न 20 21डॉ गुलाबचंद पटेल।