विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने किया अटल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन, कहा शहर का व्यापार बढ़ेगा और बाजार का क्षेत्र भी
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा बैल बाजार, पुराना बस स्टैंड, तेरहवीं लाइन के पास बनाये जा रहे अटल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। इस आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 30 दुकानें बनेंगी। तीन साइज में दुकानें नपा ने यहां प्रपोज की हैं, जो कि डबल स्टोरी होंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से बना रहे हैं शॉपिंग कांप्लेक्स से शहर का व्यापार बढ़ेगा और बाजार का क्षेत्रफल भी। उन्होंने कहा कि पार्षद अमित विश्वास जी की मांग पर 5 लाख रुपए विधायक निधि से मछली मार्केट निर्माण के लिए दे रहे हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बन रहे शॉपिंग कांप्लेक्स को लेकर शहर के व्यापारियों में, स्टार्ट अप की मंशा रखने वाले युवाओं में बड़ा उत्साह है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास बहुत सी क्यूरी भी आ चुकी है और यहां पर बरसाती पानी के संवर्धन के लिए दो रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाए जा रहे हैं और यहां पर सीमेंट सड़क के स्थान पर अच्छी क्वालिटी के पेबल ब्लॉक से सड़क और पार्किंग स्पेस बनाया जाएगा।
कॉम्प्लेक्स में यह सुविधा भी-
ग्राहकों और दुकानदारों के लिए सार्वजनिक शौचालय, रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट, शानदार पार्किंग स्पेस, हरियाली के लिए आकर्षक पौधे, पेयजल, बाउंड्रीवाल आदि की सुविधा होगी।
तीन टाइप से इन साइज में बनेंगी दुकानें-
ए टाइप : 12 दुकानें, साइज 11.6 बायी 23
बी टाइप : 10 दुकानें, साइज
14 बायी 26
सी टाइप : 08 दुकानें, साइज 14 बायी 23.4
यह है परियोजना
नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि बैल बाजार में रिक्त भूमि पर आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना रहे हैं। हमने शहर के बड़े व्यापारियों से वर्तमान में व्यापार की जरुरतों के हिसाब से पूरे कॉप्लेक्स की डिजाइन बनवाई है। यह पूरी तरह से कवर्ड और सुरक्षित कॉम्प्लेक्स होगा। नपाध्यक्ष चौरे ने बताया कि तीन साइज में दुकानें बनेंगी जो कि डबल स्टोरी में होगी। 30 दुकान बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण में करीब 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसकी नीलामी से नपा को करीब 10 से 12 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की संभावना है।