वरिष्ठ नागरिक मंच ने दिवंगतों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की
इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक मंच अध्यक्ष डॉ व्ही,के सीरिया की अध्यक्षता में गोठी धर्मशाला में आयोजित की गई।
राष्ट्रगान जन गण मन के साथ बैठक आरंभ हुई ।
माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों हेमंत भट्ट एवं आशा अग्रवाल को फूल मालाएं पहनाकर एवं उपहार सामग्री भेंट कर जन्म दिवस की बधाईयां दी गई।
कोषाध्यक्ष एन पी चिमानिया द्वारा गत वर्ष 2024 25 के आय/ व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
डॉ ज्ञानेंद्र पांडे ने नवीन कार्यकारिणी और पिछली कार्यकारिणी के सदस्यों की बधाई दी ।
बैठक को मदन सिंह राजपूत ,विजय शंकर द्विवेदी, ए के शुक्ला, अशोक सक्सेना , राजकुमार दुबे ने संबोधित कर वृक्षारोपण कार्य करने, मंच की बार्षिक कार्य योजना बनाने एवं गतिविधियों को और गति देने की बातें रखी।
बैठक के अंत में आतंकवादी हमले में में पहलगाम में मारे गए पर्यटकों एवं ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए देश के सैनिकों वा मंच सदस्य सुनील बाजपेई की परिजन श्रीमती उर्मिला बाजपेई के निधन पर शौक व्यक्त कर मौन श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में विजय मंडलोई ,हेमंतभट्ट, उषा चिमानिया डॉ ज्ञानेंद्र पांडे ,डॉ के एस उप्पल,डॉ ए के शुक्ला , सुधीर गोठी,अरूण मेहतो,सुषमा परमहंस, चन्द्र प्रभा ठाकुर, राजकुमार दुबे, शिवनारायण बुधोलिया,हेमंत भट्ट ,के के गुप्ता ,सुशील शर्मा ,घनश्याम दास मित्तल ,मदन सिंह राजपूत ,विजय शंकर द्विवेदी , सुशील शर्मा, सुरेंद्र सिंह तोमर,की उपस्थिति रही।