भोपाल की डॉ. अनुभूति को बिलासपुर में दो प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया
भोपाल । भोपाल की प्रख्यात साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी एवं विकलांग विमर्श की अग्रणी चिंतक डॉ. अनुभूति शर्मा को छत्तीसगढ़, बिलासपुर में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सम्मानित किया गया।
डॉ. अनुभूति ने अखिलभारतीय विकलांग चेतना परिषद, बिलासपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में "विकलांग विमर्श: बालकों के संदर्भ में" विषय पर विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया। उनके सारगर्भित विचारों और सामाजिक प्रतिबद्धता को सराहते हुए थावे विश्वविद्यालय, बिहार के कुलपति एवं विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
उन्हें दूसरा सम्मान बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में प्रदान किया गया, जहाँ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिवाकर नाथ बाजपेयी ने डॉ. अनुभूति को समाज में साहित्य, संस्कृति एवं चेतना संबंधी उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
डॉ. अनुभूति लंबे समय से साहित्य, संस्कृति, अध्यात्म और विकलांग चेतना जैसे विषयों पर कार्य कर रही हैं। यह सम्मान न केवल उनके सतत प्रयासों की सराहना है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में उनके योगदान को भी मान्यता प्रदान करता है।
सुरेश पटवा