स्वस्थ्य होकर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के धर्मदास मिहानी ने अध्यक्ष का दायित्व पुनः संभाला
इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जिसके चलते उनके द्वारा विगत 15 जून को पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कैलाश नवलानी को कार्यभार सौंपा था। अब पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद 22 जून को श्री मिहानी ने पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में अपना अध्यक्षीय कार्यभार संभाल लिया है।
बता दें कि लगभग पंद्रह दिनों पूर्व श्री मिहानी को चलने फिरने में थकान महसूस हो रही थी, जिसके बाद भोपाल के एक बड़े अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई, जिसके बाद उक्त अस्पताल ने उन्हें हृदय संबंधी तकलीफ बताते हुए स्टेन डालने की बात कही थी। जिसके बाद श्री मिहानी ने हैदराबाद के एक अस्पताल में जांच कराई तो सभी जांचें नार्मल आई चिकित्सकों के परामर्श के बाद श्री मिहानी अगले ही दिन हैदराबाद से वापस इटारसी लौट आए।
पांच दिन घर पर आराम करने के बाद अपने आपको पूर्ण स्वस्थ महसूस होने पर 22 जून को पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष का दायित्व फिर से समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में संभाल लिया।
इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहन मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, कैलाश नवलानी, संतोष गुरयानी, मनीष वसानी, सोनू परियानी, ओम सोनी, नंदलाल चेलानी, भोजराज मूलचंदानी, अर्जुनदास नवलानी, श्रीचंद खुरानी, श्याम शिवदासानी, मनोज रामचंदानी, गौरव फुलवानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।