मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 62 हजार लाडली बहनों को 32 करोड़ रुपए की राशि का हितलाभ प्रदान किया
सिंगल क्लिक से राशि अंतरित हुई
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर श्री बी एल बिश्नोई द्वारा बताया गया कि, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन से सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को हितलाभ अंतरण किया। प्रदेश की एक करोड़ लाड़ली बहनों के साथ साथ जिले की लाड़ली बहनों को हितलाभ प्रदान किया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिंगल क्लिक से मंदसौर जिले की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 2 लाख 62 हजार 938 लाडली बहनों को 32 करोड़ 86 लाख रुपए की राशि का हितलाभ प्रदान किया। प्रत्येक लाडली बहनों को 250 का अलग से हितलाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया।
जिले के हितग्राहियों ने कार्यक्रम को देखा और सुना।