नपा द्वारा बढ़ाए गए दुकान किराए को लेकर इटारसी व्यापार महासंगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की मुलाकात
कलेक्टर ने सीएमओ के सामने व्यापारियों को दिया आश्वासन, बढ़े किराए का जल्द होगा समाधान
इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा साधारण व्यापक सम्मेलन में विगत 27 फरवरी को अपने एजेंडे के निर्णय क्रमांक छह के तहत बाजार क्षेत्र की समस्त किराना दुकानों के किराए में तीन रुपए प्रति वर्ग फुट प्रति माह की वृद्धि तथा नगर सुधार न्यास द्वारा निर्मित लक्कडग़ंज एवं नगर पालिका के नीचे वाली दुकानें एवं न्यास कालोनी स्थित दुकानों का किराया राशि एक रुपए प्रति वर्ग फुट प्रति माह की दर से वृद्धि वित्तीय वर्ष 2025-26 से किए जाने तथा प्रत्येक तीन वर्ष उपरांत स्वत: ही दुकान किराए में समयानुसार प्रचलित दर का 20 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया गया था।जिसके बाद व्यापारियों द्वारा स्थानीय विधायक को व्यापारिक समस्या बताते हुए किराए वृद्धि को कम करने की मांग की थी। इटारसी व्यापार महासंगठन के पदाधिकारियों ने 12 जुलाई शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को किराए वृद्धि संबंधित समस्या बताई गई। व्यापारियों का तर्क था कि विगत 10 वर्षों से इटारसी बाजार के व्यापार में अत्याधिक गिरावट हुई है। एक ओर तो जहां शहर में कई बड़े बड़े मॉल आ चुके हैं तो दूसरी तरफ आनलाइन खरीदी का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ा है। शहर के अनेक स्थानों पर बड़ी बड़ी सेल भी खुल चुकी है, जिसके कारण व्यापार में तेजी से गिरावट आई है। कुछ वर्षों पूर्व कोरोना काल के चलते व्यापारियों को भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ा है। व्यापारियों का कहना है ऐसी स्थिति में नगर पालिका द्वारा उक्त भारी किराया वृद्धि न्याय संगत नहीं है। इस दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा इटारसी सीएमओ रितु मेहरा को भी कलेक्टर कार्यालय में बुला लिया था। इसके बाद कलेक्टर ने सीएमओ से सवाल करते हुए कहा कि जब यह मामला आपके स्तर का था तो आपने से उसे गंभीरता से क्यों नहीं निबटाया। सीएमओ ने कहा चूंकि यह फैसला परिषद की बैठक में पारित हुआ था इसलिए अब इस बढ़े हुए किराए पर फैसला अपील समिति के माध्यम से ही हो सकेगा। जिसके बाद सुश्री सोनिया मीना द्वारा सीएमओ को तत्काल ही व्यापारियों की इस समस्या के समाधान करने के निर्देश प्रदान किए। इसके पूर्व कलेक्टर द्वारा इटारसी व्यापार महासंगठन के पदाधिकारियों से लगभग आधा घंटे से ज्यादा समय तक विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर द्वारा व्यापारियों को जल्द ही नियमानुसार राहत देने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर इटारसी व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश जैन, संयोजक धर्मदास मिहानी, संगठन मंत्री कैलाश नवलानी, मोहन मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, अर्जुन भोला, संदेश अग्रवाल, अर्जुनदास नवलानी, गोलू जैन, ओम सोनी सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।