6000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा के दौरान बालाजी नगर पहुंचे राजीव का बालाजी ग्रुप द्वारा किया गया भव्य स्वागत
खंडवा। पूरे देशभर में धार्मिक स्थलों और दर्शनीय स्थलों की 6,000 किलोमीटर लंबी यात्रा साइकिल पर निकले राजीव बराइली के दिव्य बालाजी नगर पहुंचने पर बालाजी ग्रुप खंडवा द्वारा समाजसेवी श्री रितेश गोयल के नेतृत्व में आत्मीय स्वागत किया गया। बालाजी भगवान के अनन्य भक्त पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी निवासी राजीव ने प्रसंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा देशवासियों की सुख-शांति एवं मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु भगवान के श्री चरणों में समर्पित है। वर्तमान में खंडवा जिले के श्री दिव्य बालाजी नगर छै:गांव माखन पहुँचे, जहाँ 81 फीट ऊँची तिरुपति बालाजी भगवान की विशाल मूर्ति की स्थापना कार्य प्रगति पर है। इस पावन स्थल पर पहुंचकर राजीव अत्यंत भावविभोर हो उठे। राजीव ने भावुकता से कहा कि जैसे ही उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस भव्य प्रतिमा के बारे में पता चला विशेष रूप से यहां दर्शन करने के लिए आया हूँ, साथ ही कहा कि मैंने पूरे भारतवर्ष की यात्रा की है लेकिन जो खिंचाव और आध्यात्मिक ऊर्जा मुझे यहाँ दिव्य बालाजी नगर में अनुभव हुई है, वह कहीं और नहीं मिली। जब भी यह भव्य मूर्ति गर्भगृह में स्थापित होगी, मैं पुनः यहाँ आऊँगा। मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान बालाजी महाराज बालाजी ग्रुप परिवार की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करें। बालाजी ग्रुप द्वारा राजीव का पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। ग्रुप के संस्थापक एवं समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने रात्रि विश्राम एवं भोजन की विशेष व्यवस्था की। इस अवसर पर बालाजी ग्रुप से रितेश गोयल, महेंद्र सिंह सावनेर, अंकित अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सरपंच लखनलाल घोलकर, अमित गुप्ता, पिंकू अग्रवाल, रोहित शेट्टी, सुनील मालवीय, अर्पित पुरी, अशोक कुमार सुखवाल, जितेंद्र पाटील, प्रीतम गोयल, सागर वर्मा, कीर्तिराज सिंह मौर्य, अजय अटूट, शिवेंद्र, सुयश आदि सहित बालाजी ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे। राजीव की यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक समर्पण का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि भगवान के प्रति श्रद्धा और सेवा का भाव ही सच्चे जीवन का मार्ग है।