लक्ष्यार्थ सम्मेलन में युवा ऊर्जा और अनुभव का संगम
नर्मदापुरम। स्थानीय स्तर पर युवाओं को सतत विकास लक्ष्य (SDG) एवं विजन 2047 जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषयों से जोड़ते हुए "लक्ष्यार्थ युवा सम्मेलन" का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री जे.के. चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा ने कार्यक्रम में विशेष उद्बोधन देते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान, ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता को राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगाएं। उन्होंने विजन 2047 एवं SDG को भारत के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक दिशासूचक मानते हुए युवाओं को जागरूक और सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज़, वाद-विवाद, डिस्कशन फोरम, और विजन डॉक्यूमेंट ड्राफ्टिंग जैसी रचनात्मक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में सहभागी सभी युवाओं को 'मुस्कान संस्था इटारसी' द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके उत्साह और योगदान को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में पलाश दुबे, ऋषिका तिवारी, पायल पटेल, पावनी शुक्ला, जिज्ञासा, जीत खरारे, हर्षित यादव, लोकेश दुबे, करण चावड़ा, सौरभ दुबे, प्रियव्रत व्यास, एवं आदित्य का सराहनीय योगदान रहा।
यह सम्मेलन न केवल युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा को दिशा देने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व और सतत विकास के उद्देश्यों से जोड़ने का एक प्रभावी प्रयास भी सिद्ध हुआ।