गुरू पूर्णिमा पर्व पर सुनीता मलिक सोलंकी की*शाम का तारा*नामक पुस्तक का लोकार्पण हुआ
मुजफ्फरनगर । सँस्कार भारती मुजफरनगर इकाई, मेरठ प्रांत के तत्वाधान में वार्षिक उत्सव *गुरु पूर्णिमा* कार्यक्रम का सुंदर का आयोजन आज पी. एस.पब्लिक स्कूल, अलमासपुर, मुजफ्फरनगर में बड़ी ही धूमधाम से किया गया। जिसमें संस्कार भारती के पदाधिकारी व लेखक ,कवि कवयित्रियों ने बच्चों को गुरु महिमा के विषय में गीत ,कविता , आलेख , निबंध आदि के माध्यम से एकलव्य आदि गुरू भक्तों के उदाहरण देकर समझाया । इसी बीच सुनीता सोलंकी की पुस्तक "#शाम_का_तारा " का लोकार्पण भी हुआ।
अंत में कुलदीप सिवाच व उनकी धर्मपत्नी जी ने सबको आभार व्यक्त करते हुए संस्कार भारती के सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
Tags:
साहित्यिक समाचार