चिकित्सकों की सुरक्षा हेतु एसडीएम को सौंपा गया संयुक्त ज्ञापन
इटारसी । हाल ही में दयाल हॉस्पिटल, इटारसी में घटित एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को दृष्टिगत रखते हुए, अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों के विरुद्ध कुछ संगठनों तथा परिजनों द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने एवं अस्पताल के घेराव जैसी धमकियाँ दिए जाने की स्थिति उत्पन्न हुई है। इससे चिकित्सकों के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है एवं चिकित्सा कार्य बाधित हो सकता है।
इस संदर्भ में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) इटारसी एवं होशंगाबाद के संयुक्त संगठन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) महोदय को एक संयुक्त आवेदन पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग करते हुए यह आग्रह किया गया कि प्रशासन ऐसी परिस्थितियों में उचित कार्रवाई कर चिकित्सकीय कार्य को बाधित होने से रोके।
IMA संगठनों ने यह भी स्पष्ट किया कि चिकित्सकों के विरुद्ध बिना जांच अथवा सत्यापन के की जाने वाली कोई भी कार्रवाई न केवल अनुचित है, बल्कि चिकित्सा सेवा देने वाले समस्त स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल गिराने वाली भी है।
चिकित्सा समुदाय समाज के हित में सेवा कर रहा है, अतः उसकी गरिमा और सुरक्षा बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।