भगवान ने इंद्र अभिमान तोड़ने के लिए उठाया गोवर्धन - आचार्य अविनाश
इटारसी । तवानगर में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवस कथा व्यास अविनाश तिवारी ने बताया कि जब भगवान कृष्ण ने इंद्र की पूजा को रोककर गोवर्धन पर्वत की पूजा कराई तो इंद्र को क्रोध आ गया और अपने अभिमान में आकर उसने ब्रजमंडल में प्रलय के समान वर्षा कराई जब ब्रज वासियों ने भगवान से प्राथना की तो भगवान ने इंद्र के अभिमान को तोड़ने के लिए गिरिराज पर्वत को अपनी सबसे छोटी उंगली पर धारण किया और ब्रजवासियों की रक्षा की।।
भागवत कथा के पंचम दिवस बड़ी संख्या में गांव और आस पास के क्षेत्र के श्रद्धालु और महिला पुरुष कथा का श्रवण कर लाभ ले रहे है।।
Tags:
समाचार