आपदा प्रबंधन, अतिक्रमण और धारणाधिकार पर विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने ली समन्वय बैठक
समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में तेजी लाने पर जोर
इटारसी। स्थानीय गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, एसडीएम श्री प्रतीक राव, टीआई श्री गौरव सिंह बुंदेला, तहसीलदार श्री शक्ति तोमर सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन, अवैध अतिक्रमण हटाने, पट्टा वितरण एवं धारणाधिकार से जुड़े लंबित कार्यों को गति प्रदान करना रहा। विधायक डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन जनहितकारी कार्यों में लापरवाही न हो और जनता को शीघ्र राहत मिले।
इटारसी नगर में लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, बैठक में विशेष रूप से इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। विधायक डॉ. शर्मा ने नगर में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, मार्गों, नालियों और सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, इस कार्य में प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस के बीच समन्वय से संयुक्त कार्रवाई की बात कही गई।
इस अवसर पर भाजपा नेता श्री जयकिशोर चौधरी, श्री नीरज जैन, श्री मयंक महतो, उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राजपूत, सभापति श्री राकेश यादव, पार्षद श्री राहुल प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनीष ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को शीघ्रता से पट्टे वितरण एवं धारणाधिकार प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। डॉ. शर्मा ने प्रशासन से आपदा प्रबंधन को लेकर आगामी मानसून को देखते हुए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।