प्रेतों को भी जो मुक्त करदे वो कथा है भागवत - प.अविनाश महाराज
तवानगर । इटारसी के समीप तवानगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिवस महात्म की कथा में कथा व्यास पंडित अविनाश तिवारी (बिलासपुर छ. ग.) ने धुंधकारी कथा में प्रकाश डालते हुए बताया कि धुंधकारी अपने कर्मों से प्रेत योनि को प्राप्त हुआ जिस प्रेत योनि से मुक्ति के लिए उनके भाई गौकर्ण की ने धुंधकारी के प्रेत मुक्ति की कमाना से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया
जिसके फलस्वरूप धुंधकारी प्रेत योनि से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त किया।
कथा में आयोजक इंदजीत यादव सपत्नीक सहित यादव परिवार के सदस्य और गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।।
Tags:
समाचार