ad

मुस्कान बालिका गृह में पहुंचा निरीक्षण दल, बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पुनर्वास व्यवस्था पर जताया संतोष


मुस्कान बालिका गृह में पहुंचा निरीक्षण दल, बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पुनर्वास व्यवस्था पर जताया संतोष

पर्यावरण संरक्षण एवं शासन निर्देशों के अनुपालन पर भी दिया गया विशेष ध्यान

इटारसी, नर्मदापुरम |महिला एवं बाल विकास विभाग, नर्मदापुरम के निर्देशानुसार सभी बाल संरक्षण संस्थाओं के निरीक्षण एवं मूल्यांकन के क्रम में एडीएम श्री डी.के. सिंह के नेतृत्व में एक विशेष निरीक्षण दल ने मुस्कान बालिका गृह, इटारसी का दौरा किया।

इस अवसर पर उनके साथ महिला बाल विकास अधिकारी श्री ललित कुमार डेहरिया, बाल संरक्षण अधिकारी श्री आशु पटेल एवं श्री रईस कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कौरव, सदस्य श्री श्याम सिंह मीणा एवं श्रीमती सारिका कतरे तथा समाजसेवी डॉक्टर देवदत्त भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान दल ने बच्चियों से आत्मीय संवाद कर उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पुनर्वास व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। एडीएम श्री डी.के. सिंह ने पूर्व में संस्थान परिसर में लगाए गए पौधे का निरीक्षण किया एवं नए पौधों का वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में संस्था की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में 33 बच्चियाँ संस्था में निवासरत हैं, जबकि इस वर्ष 45 बालिकाओं का सफल पुनर्वास किया गया है। सभी बच्चियाँ शिक्षा से जुड़ी हुई हैं एवं स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही हैं।

एडीएम श्री डी.के. सिंह ने कहा: "बालिकाओं के सुरक्षित, स्वस्थ और स्नेहमयी वातावरण में पालन-पोषण के लिए शासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, पोषण और शिक्षा के साथ-साथ बच्चियों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी बाल संरक्षण संस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण अत्यंत आवश्यक है। संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे शासन द्वारा जारी मानकों का गंभीरता से पालन करें एवं यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं विकासशील वातावरण मिले।"

निरीक्षण दल ने शिशु गृह एवं जीवोदय संस्था का भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुझाव प्रदान किए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post