ad

कवि कला संगम परिवार का आयोजन : नाम जप, मिलेगा रब से भक्तिमय हुआ वातावरण


कवि कला संगम परिवार का आयोजन : नाम जप, मिलेगा रब से भक्तिमय हुआ वातावरण

खंडवा। कवि कला संगम परिवार (ककस) के तत्वाधान में  श्रावण के प्रारंभ होतें ही रामेश्वर रोड़ स्थित उपमन्यु हाल में नाम जप, मिलेगा रब के अंतर्गत ककस साहित्यकार सदस्यों व्दारा श्री राधा नाम जप एवं भगवान भोले भंडारी के भजनों का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस दौरान सतीशचन्द गावशिन्दे एवं रमेशचंद भावसार मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में देवेंद्र जैन एवं रश्मि श्रीमाली उपस्थित थे। संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु ने कहा कि इस कलियुग मृत्यु लोक में जीवन को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने हेतु प्रभू स्मरण नाम जप ही श्रेष्ठ है। राधा नाम जप के साथ ही भजनों के माध्यम से वातावरण भक्तिमयी हो गया। नन्दिनी गावशिन्दे एवं जयश्री तिवारी ने ढोलक, झांझ मंजीरे की संगत कर शानदार गणेश वंदना कर, डमरू वाले भजन से माहौल भक्तिमयी कर दिया। वही कविता विश्वकर्मा एवं योगिता पंवार ने फिल्मी तर्ज पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी। महेश मूलचंदानी एवं रमेशचंद भावसार ने सांई भजन व कृष्णके भजन सुनाकर प्रेम की बयार बहाई। वर्षा उपाध्याय एवं रश्मि श्रीमाली ने कवितापाठ एवं गीत की प्रस्तुति दी। देवेंद्र जैन एवं सतीशचन्द गावशिन्दे ने अपने विचार व्यक्त कर भक्तिमयी रचनापाठ किया। सुनील चौरे उपमन्यु ने स्वरचित राधा नाम की धारा बहे, प्रेम से सब राधा कहे भजन गाया। पश्चात सभी ने राधानाम जप किया। कार्यक्रम का संयोजनकर्ता भूपेंद्र मौर्य ने संचालन एवं निर्मल मंगवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post