ad

प्रणेता साहित्य न्यास वार्षिकोत्सव, सम्मान समारोह एवं साझा संकलन का लोकार्पण हुआ


 प्रणेता साहित्य न्यास वार्षिकोत्सव, सम्मान समारोह एवं साझा संकलन का लोकार्पण हुआ

दिल्ली।  दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज महाविद्यालय में हिन्दी विभाग एवं प्रणेता साहित्य न्यास के संयुक्त तत्वावधान में "खुशहाल सिंह पयाल स्मृति सम्मान समारोह" एवं "काव्य मंजूषा : विविध स्वर" पुस्तक का लोकार्पण समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन का संयोजन  प्रो. राजेश शर्मा  , एसोसिएट प्रोफेसर, हिंदी विभाग एवं प्रणेता साहित्य न्यास की महासचिव, वरिष्ठ साहित्यकार शकुंतला मित्तल  द्वारा  राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, प्रणेता साहित्य न्यास के संस्थापक अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार श्री एस. जी. एस. सिसोदिया जी के विशेष सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री घमंडी लाल अग्रवाल  ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री मदन साहनी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सविता चड्ढा  एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कल्पना पांडेय ‘नवग्रह’ मंच पर उपस्थित रहीं।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात श्री अशोक पाहुजा , कोषाध्यक्ष प्रणेता, ने अपने सुमधुर कंठ से सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज़ किया।

इस अवसर पर प्रणेता साहित्य न्यास की उपाध्यक्ष डॉ. भावना शुक्ल  ने संस्था का विस्तृत परिचय दिया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष  एस. जी. एस. सिसोदिया  ने अपने आशीर्वचन दिए।

खुशहाल सिंह पयाल स्मृति सम्मान के अंतर्गत चयनित रचनाकारों को उनके कहानी संग्रह के लिए सम्मानित करते हुए प्रथम पुरस्कार, प्रीति मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार ,पुष्पा सिंह , 

तृतीय पुरस्कार , डॉ. भावना शुक्ल  को दिया गया। 

उक्त विजेताओं को सम्मान शील्ड, पटका एवं सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया गया।

शकुंतला मित्तल द्वारा संपादित "काव्य मंजूषा : विविध स्वर" में सम्मिलित रचनाकारों को भी सम्मानित किया गया। उपस्थित सम्मानित रचनाकारों में शामिल थे। वीणा अग्रवाल, त्रिशला सेठिया, गीता रस्तोगी 'गीतांजलि', शकुंतला मित्तल, डॉ. प्रवीण शर्मा, अशोक पाहुजा, रश्मि ममगाईं, परिणीता सिन्हा 'स्वयंसिद्धा', डॉ. पवन कुमार, पुष्पा सिन्हा, डॉ. पराग शर्मा ‘राज’, गीतांजलि गुप्ता, सुमन पुष्करणा, रेणु रतन मिश्रा, लोकेश चौधरी 'क्रांति', डॉ. वनिता शर्मा, प्रकाश कंवर, दीपशिखा श्रीवास्तव 'दीप', डॉ. कल्पना पाण्डेय 'नवग्रह', प्रेम लता कोहली, राधा गोयल, शारदा मित्तल एवं कुसुम गुप्ता।

कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार नीरज त्यागी  सहित अनेक अन्य गणमान्य वरिष्ठ साहित्यकार भी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में संजय शाफी जी एवं नीतिका सिसोदिया  की सहभागिता रही।

समारोह का सफल, सुंदर एवं प्रभावशाली संचालन प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार  शकुंतला मित्तल  द्वारा किया गया।

अंत में, प्रणेता साहित्य न्यास के संरक्षक डॉ. राजेश शर्मा  ने सभी अतिथियों, साहित्यकारों एवं श्रोताओं के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रस्तुति

डॉ. भावना शुक्ल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post