अद्भुत है भगवान गणेश की प्रतिमा : प्राचीन शंकर मंदिर में लगता है शिवभक्तों का मेला
श्रावण मास में प्रतिदिन शिव अभिषेक प्रतिदिन 5:00 बजे शृंगार, सोमवार को रात 11:00 बजे से महाशिव अभिषेक
सिवनी मालवा । नगर में 9वीं शताव्दी का प्राचीन शंकर मंदिर, जहां स्थापित है गणेश जी की दुर्लभ प्रतिमा
सिवनी मालवा । अपने आप में विलक्षण शंकर मंदिर में यूं तो भक्तों का मेला लगा ही रहता है फिर भी सावन सोमवार में मंदिर की महत्ता और भक्तों की संख्या दोनों ही बढ जाती है । इसी प्रकार महाशिवरात्रि के पर पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है l पौराणिक महत्व के अति प्राचीन शंकर मंदिर में श्रावण सोमवार के दिन दूर-दूर से भक्त यहां कर पूजा आराधना करते हैं ।
अद्भुत है शंकर मंदिर की गणेश प्रतिमा
यह मंदिर नगर में इकलौता मंदिर है जहां गणेश जी शंकर जी की पूजन कर रहे हैं । बताया जाता है कि यह प्रतिमा व्यापार व्यवसाय को बढाने वाली है । गणेश जी दाहिनावर्त सूंड, साथ में रिददी और सिददी का होना, मस्तक पर चन्द्रमा, जनेऊ और साथ सर्प, चार भुजाओं वाली, एक ही शिलाखण्ड पर गणेशजी और उनके उपर मण्डप काटकर बनाया गया है । यह विल्क्षण प्रतिमा के दर्शन करने और शिवाभिषेक करने के लिए श्रवण सोमवार पर नगर और बाहर से अनेक भक्तजन आते हैं ।
मंदिर के पुजारी वीरेंद्र मोहन जोशी ने बताया कि शंकर मंदिर में प्रतिदिन श्रवण मास तक कार्यक्रम किस प्रकार रहेंगे ...
@ श्रावण मास में प्रतिदिन शिव अभिषेक
@ प्रतिदिन 5:00 बजे शृंगार दर्शन
@ सोमवार को रात 11:00 बजे से महाशिव
अभिषेक (रुद्री पाठ सहित)