ad

युवा वर्ग कौशल के साथ रोजगार के साथ रोजगार सृजन में भूमिका निभाएं - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार


युवा वर्ग कौशल के साथ रोजगार के साथ रोजगार सृजन में भूमिका निभाएं - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार

युवा संगम रोजगार मेले में 8 कंपनियों द्वारा 102 युवाओं को ऑफर लेटर दिये

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर  । हमारे भारत युवाओं का देश है और सबकी आशाओं का केन्द्र भी युवा हैं ऐसे में महत्वपूर्ण होजाता है कि वे रोजगार करें साथ ही अपने कौशल के साथ रोजगार सृजन में भी भूमिका निभाएं तभी भारत विश्व की पहली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा यह कहा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने । 

वे नयाखेड़ा स्थित आई टी आई केंद्र में आयोजित युवा संगम रोजगार मेले में संबोधित कर रही थीं ।

श्रीमती पाटीदार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न युवा कौशल योजनाओं का लाभ जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवक - युवतियों को लेना चाहिए । कौशल विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट स्कीम में 30 सेंटर खोले जाने का लक्ष्य है इसका लाभ लें प्रशिक्षण प्राप्त कर उद्यमों की स्थापना करें और रोजगार सृजन करने वाले बनें ।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने युवा संगम मेले में 100 से अधिक युवाओं को रोजगार के ऑफर लैटर मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि योजनाएं अच्छी हैं लाभ उठाने के साथ नई नोकरियों पर दायित्व जिम्मेदारी से निर्वहन करें तो भविष्य सुदृढ़ होगा ।

जिला रोजगार अधिकारी श्री मुकेश मौर्य ने बताया  कि जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्रारा युवा संगम रोजगार मेला शासकीय आईटीआई निपानिया मेघराज नयाखेडा बायपास मंदसौर में आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीआई में अतिथियों द्वारा पौधरोपण के साथ किया गया। युवा संगम में एलडीएम श्री संजय मोदी एवं जिला रोजगार अधिकारी, बैंकर्स, युवा मौजूद थे।

इस अवसर पर युवा संगम में उपस्थित 8 कंपनियों द्वारा कुल 250 रिक्‍त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन लिए गए। 198 युवाओं ने रोजगार हेतु आवेदन किया। पंजीकृत आवेदकों में से कंपनीयों द्वारा 102 युवाओं को ऑफर लेटर अतिथियों द्वारा प्रदान किये गए ।

अप्रेंटिशिप हेतु उपस्थित 1 कंपनी द्वारा कुल 27 प्रशिक्षुओ का चयन किया गया। साथ‍ ही अन्‍य शासकीय विभाग की स्‍वरोजगार योजनान्‍तर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्‍वरोजगार हेतु 18 लाख का कैश क्रेडिट लिमिट चेक लाभार्थी को वितरित किये गए एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा युवा उद्यम क्रांति योजनांतर्गत कुल 5 लाख का ऋण वितरण किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवा संगम रोजगार मेले में  12 से अधिक कम्पनियों के विभिन्न क्षेत्रों के 15 से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए । इसमें माध्यमिक से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के बेरोजगार युवाओं की उपस्थिति रही । प्रत्यक्ष साक्षात्कार के बाद 102 युवाओ को नियुक्ति पत्र दिये गए । जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित युवा संगम रोजगार मेला सफ़ल रहा । जिले भर के सैंकड़ों युवाओ ने भागीदारी की ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post