ad

नम आंखों से पत्रकार स्व बलराम मिश्रा को दी श्रद्धांजलि : विधायक डॉ शर्मा बोले स्व मिश्रा का जाना हम सबके लिए निजी क्षति


नम आंखों से पत्रकार स्व बलराम मिश्रा को दी श्रद्धांजलि : विधायक डॉ शर्मा बोले स्व मिश्रा का जाना हम सबके लिए निजी क्षति

इटारसी। विगत 8 जुलाई को नगर के वरिष्ठ पत्रकार बलराम मिश्रा का देहावसान हो गया था। रविवार को स्थानीय श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में नर्मदापुरम पत्रकार संघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । सभा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पत्रकार, राजनेता, व्यापारी एवं नागरिकों में स्व बलराम मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि स्व मिश्रा का हम सभी के बीच से जाना मेरे लिए निजी क्षति है। स्व मिश्रा का जीवन सादगी और सहजता का पर्याय रहा है उन्होंने सदैव समाज के हित के लिए पत्रकारिता की। 22 वर्षों तक लगातार एक ही संस्थान से जुड़कर उन्होंने समर्पण और सेवा की मिसाल पेश की है। इस दुख की घड़ी में हम हर प्रकार से उनके परिवार के साथ खड़े हुए हैं, डॉ शर्मा ने आश्वासन दिया कि परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही स्व मिश्रा की पत्नी की नौकरी के लिए भी प्रयास करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्व मिश्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिहानी ने अपने संबोधन में स्व मिश्रा के साथ 22 वर्षों के साथ की स्मृतियां बताई। साथ ही उनके असमय निधन पर शोक व्यक्त किया। नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतने वर्षों के पत्रकारिता कार्यकाल में स्व मिश्रा कभी किसी विवाद में नहीं पड़े। उन्होंने सदैव अपने काम को ही प्राथमिकता दी। श्री पगारे ने बताया कि अनिल मिहानी, जिनके पास बलराम मिश्रा कार्यरत थे उनके परिवार को वेतन का डेढ़ गुना घर पहुंचाकर तब तक देंगे जब तक उनके बच्चे अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में जीवन का कोई भरोसा नहीं है इसलिए सभी लोग जिस भी काम को करते हैं सबसे पहले परिवार को भी प्राथमिकता दे उनके साथ समय बिताएं। श्रद्धांजलि सभा में नर्मदापुरम पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे ने स्व मिश्रा के पत्रकारिता जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही उनकी लेखनी को सराहा। वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिहानी, समाजसेवी मनीष ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय, सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल, एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा, टीआई गौरव बुंदेला सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन पत्रकार भूपेंद्र विश्वकर्मा ने किया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ उद्योगपति समाजसेवी सतीश अग्रवाल, सुधीर गोठी, अनिल जैन, राजेंद्र तोमर, अभय दुबे, अजय मिश्रा, संजय जैन, निर्मल राजपूत उपाध्यक्ष नपा, मयंक मेहतो, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सोनी, साहित्यकार विनोद कुशवाहा , डॉ आरके चौधरी अधीक्षक शासकीय डीएसपीएम अस्पताल, डॉ विवेक जैन, डॉ विवेक चरण दुबे, गजानन तिवारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनेता, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, चिकित्सक एवं नागरिक उपस्थित रहे। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post