शासकीय हाई स्कूल केन्दुढार में किया गया छात्रसंघ का गठन
सरायपाली । शासकीय हाई स्कूल केन्दुढार में शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए छात्रसंघ का गठन किया गया।जिसमें शालानायक सीमा डडसेना, उपशालानायक सुलेन्द्री यादव, सांस्कृतिक सचिव भुवनेश्वरी दास,उप सांस्कृतिक सचिव संध्या साहू, क्रीड़ा सचिव साधना साहू, उप क्रीड़ा सचिव किशोर चौहान पर्यावरण प्रभारी मोहन सिदार,उप पर्यावरण प्रभारी काजल राणा, अनुशासन प्रभारी अश्मी डडसेना, उपअनुशासन प्रभारी समीर भारद्वाज,स्वच्छता प्रभारी रेशमा यादव,उप स्वच्छता प्रभारी सुनील पटेल ,कक्षा नायक कक्षा नवीं कुसुम सिदार,उपकक्षा नायक नवमी लोकेश साहू,कक्षा नायक दसवीं कुमुदिनी राणा, उप कक्षा नायक दसवीं टिकेश्वर राणा का सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।मनोनीत पश्चात सभी छात्र/ छात्रा पदाधिकारियों को डॉ पवन कुमार यादव द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस छात्र संघ गठन में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार साहू एवं व्याख्याता किशोर कुमार कश्यप,डमरूधर रौतिया, भानुमति साहू एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।