पुलिस ने दी समझाईश, परिवार की खुशहाली के लिए न करें नशा
इटारसी। नशा नहीं है, नाश है, परिवार का सत्यानाश है। इन स्लोगन को लेकर आज सिटी पुलिस कृषि उपज मंडी परिसर में हम्मालों, तुलावटियों, किसानों के बीच पहुंची। यहां सभी को नशे से दूरी, है जरूरी अभियान के अंतर्गत समझाईश देकर नशा न करने का संकल्प दिलाया। एसडीओपी वीरेन्द्र मिश्रा, टीआई गौरव बुंदेला, मंडी के प्रभारी सचिव रामनाथ इवने के साथ मंडी का स्टाफ, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल, व्यापारी हिमांशु बाबू अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
एसडीओपी वीरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि नशा न सिर्फ परिवार नष्ट करता है, बल्कि यह अपराध की ओर ले जाता है, इससे दुर्घटनाएं होती हैं, घर में कलह होती है और आपकी मेहनत से कमाये धन की बर्बादी होती है। यह धन जो आपके परिजनों के चेहरों पर खुशी बिखेर सकता है, वह नशे के माध्यम से परिवार को दुख पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत से कमाया पैसा अपने परिवार की खुशी के लिए खर्च करें और नशे की लत से दूर रहें।
टीआई गौरव बुंदेला ने कहा कि नशा करके आदमी अपना परिवार खराब करता है, झगड़ा होता है, मारपीट होती है और फिर हमारे पास शिकायत आती है, हम अपराध दर्ज करते हैं। पुलिस अनुरोध करती है कि आप ऐसी अप्रिय स्थिति से बचें और नशे को न कहें। अपने परिवार के विषय में सोचें, स्वयं नशे से बचें और दूसरों को भी इससे दूर रहने की समझाईश दें। मंडी में नशा करने की शिकायतें हमारे पास आती हैं, हम पुलिस भेजते हैं, आपकी कर्मस्थली है इसे दूषित न करें।
मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने भी समझाईश दी कि सबसे पहले परिवार है, फिर आगे की चीजें हैं। परिवार के विषय में सोचें और नशे से दूरियां बनाकर खुशहाल रहें। व्यापारी हिमांशु बाबू अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का यह अभियान जागरुकता के लिए बहुत अच्छा है, इसके नतीजे भी अच्छे मिलेंगे। उन्होंने वहां मौजूद प्रत्येक कर्मी को नशा न करने का संकल्प लेने की समझाईश दी। संचालन देवेन्द्र पटेल ने और आभार प्रदर्शन गौतम रघुवंशी ने किया।