श्रावण मास की पावन छटा में कैलाशधाम मंदिर, तिली वार्ड में भव्य महाआरती संपन्न
सागर। श्रावण मास के पावन अवसर पर तिली वार्ड स्थित कैलाशधाम मंदिर में श्रद्धा और आस्था के वातावरण में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर नगर विधायक माननीय श्री शैलेन्द्र कुमार जैन एवं श्रीमती अनुश्री जैन विशेष रूप से उपस्थित हुए। कैलाश धाम मंदिर समिति के प्रमुख कैलाश रमा चौरसिया ने नगर विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन एवं श्रीमती अनुश्री जैन का चंदन,रुद्राक्ष माला, अंगवस्त्र, भेट कर स्वागत किया। उन्होंने मंदिर परिसर में दिव्य शिवलिंग के समक्ष पूजन-अर्चन, दीप प्रज्वलन एवं शिव महाआरती में सहभागी बनकर नगरवासियों के साथ भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं आरोग्यता की कामना की।
उपस्थित भक्तों में भारी उत्साह एवं श्रद्धा का भाव देखने को मिला। मंत्रोच्चारण, भजन एवं आरती की दिव्यता ने सम्पूर्ण वातावरण को शिवमय कर दिया।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने इस अवसर पर कहा –"श्रावण मास शिव उपासना का श्रेष्ठ समय है। जन-जन में भक्ति का जागरण और धार्मिक चेतना का संचार ही सच्चा लोक कल्याण है।"
प्रमुख रूप से पार्षद मनोज चौरसिया,कल्प धाम डायरेक्टर इंजी .पुरूषोतम चौरसिया, प्रो आर के रावत,इंजी पी सी चौरसिया, डॉ राजेंद्र चौदा अध्यक्ष आई एम ए , सीताराम रसोई, इंजीनियर राजीव संजीव चौरसिया, डॉ विपुल भट्ट हरिद्वार, रामरतन चौरसिया, मनमोहन चौरसिया , भगत सिंह योगाचार्य राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति, श्रीमती जयंती सिंह कवित्री, श्रीमती प्रतिभा रावत सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
इस अवसर पर महाकाल शिव जी का श्रृंगार मनमोहक किया था।