नगरपालिका अध्यक्ष ने किया वार्ड 33 का निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, मालवीयगंज की मुख्य रोड से अतिक्र्मण हटवाया
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड क्रमांक 33 का दौरा किया। उनके साथ पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया भी मौजूद रहे। इस दौरान अध्यक्ष चौरे ने वार्ड में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में बन रही नालियों का भी जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने-अपने चबूतरों को स्वयं हटाएं या फिर नगरपालिका को हटाने दें, जिससे सड़क की चौड़ाई सुनिश्चित की जा सके और विकास कार्य बाधित न हों।
इससे पूर्व सुबह नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मालवीय गंज मुख्य मार्ग स्थित विश्वकर्मा मंदिर के सामने जलभराव की समस्या का समाधान किया। वे सुबह 8 बजे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की।
अध्यक्ष चौरे ने कहा कि नगर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आमजन की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी।