जनकल्याण हेतु वृक्षारोपण कार्य संपन्न
पिपरिया । पुष्पनक्षत्र में गुरुवार सुबह पौने नौ बजे स्थान पटैलबाबा खेल मैदान रानी पिपरिया में आयोजित प्रकृति प्रेमी ठाकुर चंदन सिंह पुर्विया नेताजी संग वरिष्ठ पंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता के पी सायलवार, श्रीमान सूरज कुशवाहा, श्रीमान बद्री प्रसाद जी कुशवाहा समाजसेवी एवं युवा उपसरपंच श्रीमान धनराज सिंह कुशवाहा जी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन लोकोपयोगी जनकल्याणकारी भावनाओं से ओत-प्रोत, ग्राम पंचायत रानी पिपरिया के गणमान्य प्रबुद्ध नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम रानी पिपरिया के नदी के पश्चिमतट और पटैलबाबा खेल मैदान के किनारे पवित्र और निरंतर आक्सीजन प्रदाता पीपल,अमरबृक्ष बरगद और देववृक्ष बील के पेड़ों का शुभ रोपण कार्य संपन्न किया गया है। परमात्मा से प्रार्थना करते हुए समाज कल्याण हेतु पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन लोकोपयोगी निरंतर यह कार्य निस्वार्थ भाव से लगातार विगत वर्षों से करते चले आ रहे हैं जब भी कोई शुभ मुहूर्त होता है और उचित देवस्थान, खाली पडत भूमि, स्कूल प्रांगण, श्मशान घाट, गौशाला आदि पूर्व चिन्हित स्थलों पर करते हुए पालन-पोषण करके बड़ा भी करते हैं।