झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव की शोभायात्रा निकलेगी
इटारसी । पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान मे झूलण सेवा समिति इटारसी द्वारा भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव पर्व 22 जुलाई से प्रारंभ हुआ था झूलण सेवा समिति संस्थापक गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि इस उपलक्ष में कल पहली बार 101ब्राह्मण को ब्राह्मण भोज का आयोजन कल दोपहर 12:00 बजे से किया गया है एवं रात को 9:30 बजे गुजरात भरूच के ठक्कुर साई मनीष लाल जी का आगमन झूलेलाल मंदिर पर होगा परसों होगा भव्य समापन पर्व तारीख 31 अगस्त दिन रविवार 25 बहराणा साहिब की पूजा अर्चना भरूच गुजरात के ठकुर साई मनीष लाल जी के सानिध्य में सुबह 9:00 अख्खा साहेब 1:30 बजे महाआरती 2:00 बजे भंडारा तथा 4:30 बजे भव्य शोभायात्रा सिंधी कॉलोनी भ्रमण तत्पश्चात ज्योत विसर्जन होशंगाबाद सेठानी घाट रवाना होगी।
Tags:
समाचार