चालिहा महोत्सव समाप्ति पर निकली बहराणा साहिब की विशाल शोभा यात्रा
महाआरती के दौरान श्री झूलेलाल जी से देश में वर्षा से हो रही हानि को रोकने की गई अरदास, आज होगा विशाल आम भंडारा
खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा 40 दिनों तक निर्विघ्नं रुप से चालिहा पर्व बड़ी श्रद्धा आस्था के साथ मनाया गया। समाप्ति पर हवन यज्ञ, महा आरती एवं बहराणा साहिब का विशाल चल समारोह निकाला गया। वही आज सोमवार दोपहर 12 बजे से मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि रविवार प्रातः 10 बजे समाज के पंडित श्याम शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, वेंकटेश शर्मा, लवैश शर्मा, निखिल शर्मा व्दारा विधि-विधान मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर परिसर में 21 जोड़ों प्रदीप कोटवानी, राजेश वाधवा, दीपक शामनानी, महेश पेशवानी, अजय मंगवानी, भरत धामेजा, आशीष राजानी, बाबू बिनवानी, सुनील वाधवा, लालचंद मंगलानी, विपिन लालवानी, विजय सबनानी, किशन विधानी, अनिल कारडा, नरेश लालवानी, निर्मल मंगवानी, अनिल सबनानी, भरत चंदवानी, सुनील चंदानी आदि जोडों व्दारा सर्वत्र मंगल एवं खुशहाली की कामना के साथ हवन कुंड में आहुतियां दी गयी। दोपहर 2 बजे से बहराणा साहिब श्री शोभायात्रा विशाल चल समारोह भक्तिमय गीतों भजनों और डीजे की मधुर स्वर लहरियों के बीच कलश यात्रा के साथ माता बहनों की उपस्थिति में सिंधी कॉलोनी एवं टैगोर कालोनी के विभिन्न मार्गो से निकाला गया। चल समारोह में बहराणा साहिब एवं पवित्र ज्योत का दर्शन कर जगह-जगह पुष्प वर्षा से समाजजनों द्वारा स्वागत किया गया। कलशों का विसर्जन मंदिर स्थित पवित्र कुंड में किया गया। रात्रि 8 बजे महाआरती के दौरान समाजजनों द्वारा पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास के साथ वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल जी से देश की खुशाहाली, सुख शांति एवं हरियाली की कामना के साथ अतिवर्षा से हो रही जन हानि को रोकने की अरदास की गई । सचिव हरीश आसवानी ने कहा कि वर्षों से मंडल द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। मंदिर में प्रतिदिन श्री पीपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडली के सदस्यों द्वारा प्रात:काल पूजा, अख्खा, आरती एवं अरदास संपन्न हुई। श्री झुलेलाल समर्थ पैनल सदस्यों व्दारा आयोजित संध्याकाल आरती के दौरान भगवान श्री झूलेलाल के समक्ष अपने जन्मदिन अवसर पर मिल्क केक काटकर अनेक समाजजनों व्दारा क आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्री पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सितलानी, मनोहर सबनानी, मोहन दीवान, नंदलाल भोजवानी, रामचंद्र दुल्हानी, किशनचंद कोटवानी, रवि गिदवानी, पवन डेम्बरा, धरमदास उधलानी, रजत, अशोक मंगवानी, रोहित आरतवानी, निर्मल मंगवानी, जयराम खैमानी, राम वासवानी, कमलेश पमनानी, रामू जेठवानी, मनोहर संतवानी, पवन वासवानी, किशोर मंगवानी, जितेंद्र उदासी, कमलेश हीरानी, किशोर मोटवानी, चंद्रलाल वाधवा, मुरली कोडवानी, ईश्वर जेठवानी, हरीश मलानी, किशोर लालवानी, श्याम हेमवानी, कन्नू साई सहजवानी, माता बहनों आदि सहित समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।