सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी इटारसी में मनाया गया भगवान श्री कृष्णा का जन्मोत्सव
इटारसी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी इटारसी में भगवान श्री कृष्णा का जन्मोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. निखिलेश जी दीवान, विशिष्ट अतिथि श्री मनोज अंजीकर थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमल किशोर पाटीदार ने की ।
इस अवसर पर भगवान श्री कृष्णा की विभिन्न झाँकिया सजायी गई, भैया बहिनों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी । कृष्ण स्वरुप भैया, बहिनों पुरस्कार प्रदान किये गये.आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया, संचालन श्रीमती सुनीता कहार ने किया तथा आभार श्री नर्मदा प्रसाद मालवीय ने माना।
Tags:
समाचार