ad

ओवरब्रिज निर्माण अधूरा – न्यास कॉलोनी और गाँव विकास से वंचित


ओवरब्रिज निर्माण अधूरा – न्यास कॉलोनी और गाँव विकास से वंचित

इटारसी। शहर की जीवनरेखा कहे जाने वाले ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है। ब्रिज की तीसरी लाइन कहां और कैसे उतरेगी, इसका आज तक कोई अता-पता नहीं है। इस अनिश्चितता के कारण न सिर्फ़ न्यास कॉलोनी बल्कि उससे जुड़े अनेकों गाँव भी हाइवे से जुड़ने के अवसर से वंचित हो रहे हैं।

पार्षद अमृता ठाकुर ने कहा कि इस ब्रिज का पूरा होना केवल आवागमन की सुविधा भर नहीं है, बल्कि यह न्यास क्षेत्र के आर्थिक विकास और भविष्य की कुंजी है। यदि यह मार्ग पूर्ण हो जाता है तो न्यास कॉलोनी सीधे हाइवे से जुड़कर व्यापार, शिक्षा और रोज़गार के नए अवसर प्राप्त कर सकती है। लेकिन वर्तमान हालात में कॉलोनी और ग्रामीण अंचल के लोग विकास की मुख्यधारा से कटे हुए हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार को वह माननीय अनुविभागीय अधिकारी (SDM) इटारसी के माध्यम से माननीय कलेक्टर एवं मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री को इस विषय पर ज्ञापन सौंपेंगी। अमृता ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि यदि इस मामले पर शीघ्र और सार्थक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो इटारसी शहरवासी अपने अधिकारों की लड़ाई में सड़क पर उतरकर धरना देंगे।

पार्षद अमृता ठाकुर ने अपील की है कि शासन-प्रशासन इस अधूरे ओवरब्रिज के निर्माण को प्राथमिकता देकर शीघ्र पूरा करवाए, क्योंकि यह केवल एक पुल नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की तरक्की और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post