शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करेगी नगर पालिका परिषद इटारसी
इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी और शिक्षक कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाएगा। इस संबंध में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय में शिक्षक कल्याण संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
नपाध्यक्ष चौरे ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि इटारसी नगर और आसपास के शासकीय स्कूलों के प्रत्येक स्कूल से प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल के एक-एक शिक्षक या शिक्षिका का सम्मान किया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों के प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक या शिक्षिका का सम्मान किया जाएगा। इसी तरह शासकीय महाविद्यालयों के व्याख्याता, सहायक व्याख्याता और लैब टेक्नीशियन का सम्मान। सम्मान में शासकीय स्कूलों में पदस्थ खेल शिक्षकों का सम्मान।
नपाध्यक्ष चौरे ने बताया कि भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह होगा। जिन शिक्षकों का सम्मान किया जाना है, उनके बैठने के लिए विशेष व्यवस्था होगी और नाम के साथ चेयर आरक्षित रहेगी। परिजनों के बैठने की अलग व्यवस्था होगी।