ad

इटारसी में ट्रैफिक जाम, प्रदूषण और अव्यवस्था से राहत के लिए विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा ने लिखा पत्र : रेलवे मा


 इटारसी में ट्रैफिक जाम, प्रदूषण और अव्यवस्था से राहत के लिए विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा ने लिखा पत्र : रेलवे मालगोदाम पवारखेड़ा स्थानांतरित करने पर जोर

इटारसी। नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा ने इटारसी शहर की लगातार बढ़ती यातायात, प्रदूषण और अव्यवस्था की समस्या पर गंभीर चिंता जताते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल को पत्र लिखकर इटारसी स्थित रेलवे मालगोदाम को पवारखेड़ा स्थानांतरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

अपने पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया कि कई वर्षों से रेलवे का मालगोदाम इटारसी से संचालित हो रहा है, जहां से खाद, सीमेंट और अनाज की भारी मात्रा में ढुलाई होती है। इन वस्तुओं का वितरण आसपास के विभिन्न इलाकों में किया जाता है, जिसके चलते प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन शहर के बीच से गुजरते हैं। यह न केवल यातायात व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करता है, बल्कि लगातार जाम, धूल-धुआं और प्रदूषण से नागरिकों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि माल ढुलाई के लिए आने-जाने वाले ट्रकों की वजह से इटारसी के प्रमुख मार्गों पर बड़े पैमाने पर जाम लगता है। कई बार अनाज सड़क पर गिरने से सफाई और स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। लगातार भारी वाहनों के दबाव से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है और आमजन को घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ती है।

विधायक ने इस स्थिति को ‘जनहित का गंभीर मामला’ बताते हुए कहा कि जब तक मालगोदाम को शहर से बाहर नहीं ले जाया जाता, तब तक इटारसी को इस समस्या से मुक्ति नहीं मिल सकती। उन्होंने रेलवे प्रशासन से तत्काल प्रभाव से मालगोदाम को पवारखेड़ा स्थानांतरित करने की ठोस कार्यवाही करने की अपील की है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post