जीआरपी की सक्रियता से महिला रेलयात्री का मोबाइल मिला
इटारसी । महिला रेलयात्री दिप्ती माहेश्वरी जीटी एक्सप्रेस 12616 से ग्वालियर से नर्मदा पुरम की यात्रा कर रही थी S1 कोच में सीट नंबर 74 था उसमें सैमसंग का मोबाइल चार्ज के साथ लगा हुआ ट्रेन में भूलकर उतर गई जिसकी सूचना जीआरपी थाने इटारसी को दी गई जीआरपी थाना प्रभारी संजय चौकसे एवं उनकी टीम की सक्रियता से मोबाइल को जीटी ट्रेन से इटारसी में उतारा गया । महिला यात्री दिप्ती माहेश्वरी ने बताया एक कार्यक्रम में सिवनी मालवा जा रही थी ग्वालियर से रवाना होकर मैं नर्मदापुरम में उतरकर बस द्वारा सिवनी मालवा को पहुंची मुझे मेरा मोबाइल प्राप्त हो गया मैं जीआरपी थाना प्रभारी एवं पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
Tags:
समाचार